Ram Navmi Status
रामनवमी हिन्दुओं का बहुत बड़ा धार्मिक त्योहार है जो हर साल चैत्र महीने के 9वें दिन मनाया जाता है। रामनवमी बहुत प्रसिद्ध त्योहार है, इस दिन अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था। भगवान राम का जन्म हुआ था तब राजा दशरथ ने अयोध्या में भारी उत्सव मनाया था क्योंकि उनके घर में काफी समय बाद संतान का जन्म हुआ था। यह भारत के हर हिस्से में मनाया जाने वाला त्योहार है। मगर अयोध्या, सीता समाहित स्थल, भद्रचलम और रामेश्वरम में इस त्योहार की अलग रौनक होती है। इस दिन, घरों की सफाई करके एक वेदी पर लगाई जाती है और इस पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्ति की स्थापना करके पूजा की जाती है। राम नवमी के इस पावन पर्व पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1)राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे,
हमारी तरफ से आपको शुभकामनाए...!!
2)मन मे जिनके श्री राम हैं,
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है.
आपको राम नवमी की बधाई...!!
3)राम नाम का महत्त्व ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा है।
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
4)राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को खुशहाल बनाएं,
दूर कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश जलाएं.
रामनवमी की शुभकामनाएं
5)बलवान तुम सबसे महान तुम,
भक्तों को देते वरदान तुम,
गुणवान तुम हनुमान तुम,
मंज़िल को करते आसान तुम
जेय श्री राम.
6)समंदर मे भी पत्थर डूबते नही,
सच के रंग धोने से कभी छूट-ते नही,
दूसरों की मदद करने से जो चूकते नही,
रामजी ऐसे बन्दो को,
आशीर्वाद देना भूलते नही.
7)आज राम नवमी का दिवस है,
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो.
8)मन मे जिनके श्री राम हैं,
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है.
आपको राम नवमी की बधाई.
9)शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
Happy Ram Navami
10)परमानंद कृपानयन मन परिपूरन काम।
प्रेम भगति अनपायनी देहु हमहि श्रीराम।।
हे प्रभु श्रीराम! आप हमें अपनी अत्यंत पावन और तीनों प्रकार के तापों अथवा जन्म-मरण के क्लेशों का नाश करने वाली अनुपम प्रेम भक्ति का वरदान दीजिए।
11)राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
हैप्पी राम नवमी!
12)क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
13)राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
14)राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
15)श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
16)निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई!
17)May this day brings happiness to you and
fill your life with joy and prosperity.
Warm wishes on Happy Ram Navami.
18)WHEN Rama is installed in the heart,
every thing will be added unto you fame,
fortune, freedom, fullness.
“Happy Rama Navami“.
19)May Lord Rama bless you with Success,
Happiness and Peace on the auspicious
occasion of Ram Navami, Happy Ram Navam
20)Let us pray sacred mantras,
n the praise of eternal savior:
“Om Sri Ram Jai Ram Jai Jai Ram”.
Wish you be accompanied with
auspiciousness and blessings
of Rama Navami
0 comments:
Post a Comment