Hindu New Year Status
1)आप सभी को विक्रम सम्वत्
(नववर्ष) कि हार्दिक बधाई
2)जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
3)समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
4)नव वर्ष विक्रम संवत २०७२ की हार्दिक शुभकामनाएं! नव वर्ष हम सब के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाये।
5)सुप्रभातम् ! नव वर्ष की हार्दिक शुभेच्छा !! 🙏🏼💐 विचार ही समस्त कर्मों के बीज होते हैं, अतः हमें अच्छे और शुद्ध बीज ही बोने चाहिए ताकि समाज को सदैव श्रेष्ठ फल की प्राप्ति हो सके
6) विक्रम संवत् २०७३ शान्ति तथा समृद्धि दूत बन कर आपके और आपके पूरे परिवार, समाज तथा राष्ट्र के लिए शुभदायी तथा सुखदायी हो, ऐसी मेरी परमपिता परमेश्वर से हार्दिक प्रार्थना हैं !
7)वन्दे मातरम् ! सकल लोक में सबको वन्दे !! अपना ख्याल रखें !!!
8)ओ3म विश्वानि देव सवितदुरितानि परासुव।
यद् भद्रम् तन्नासुव।।
9)आप सभी भाइयो को 97 दिन पहले ही बधाई दे रहे है इस बार के नव वर्ष की।।
ऐसा मैं इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि कई हिन्दू भाई अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे वो ईसाईयों के नए साल की बधाई दे रहे है अज्ञानतावश इसलिए अगर वो चाहे तो बधाई दे सकते है लेकिन हिन्दू नव वर्ष की
0 comments:
Post a Comment