.Friends mothers day, jisko har sal may ke dusre sunday ke din manaya jata hai..ye festival matao ke liye ek aham tyohar hai..Mothers day ko matri diwas aur mother day k nam se bhi jante hai ..is din sabhi bache apni maa ko wish karte hai..aur s wish ko dhyan me rakhkar mai apni nyi post lekar aaya hu jiske sath aap apni feeling apne maa k sath easily share kar paye...
Best Mothers Day Quotes in Hindi
“सुबह आँख खुली तो देखा”
मेरा सर माँ के कदमों में था ।
Happy Mother Day
हैप्पी Mothers Day Wishes
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“ बेटा घर जल्दी आ जाना”
कभी भुलाया नही जाता!
फिर पता नही लोग क्यूँ अपने
माँ-बाप का प्यार भूल जाते है?
सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है.
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी….
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है..
मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
Inspirational Maa Quotes in Hindi Language, WhatsApp FB Status
Heart Touching Some Best Lines on Mother in Hindi
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!
लेकिन माँ को ...............................! कभी नहीं
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने…
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
Happy Mothers Day Status for Whatsapp & FB, Short Mom Quotes
माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है.!
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…
ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो….!!!
TOP Mothers Day Messages in Hindi
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी….
उस घर में कभी बरकत नहीं होती…!
Caring Mother Status Quotes Messages SMS in Hindi
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ,
मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले,
जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनाती है.
जब तक इस वजूद में साँस रहे तब तक आप का साया रहे
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
1 comments:
"I enjoy reading your post guys,,, just keep posting. Happy Status for facebook
"
Post a Comment