Top Motivational Status in Hindi for Whatsapp & Facebook
1)हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो हैं
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती
2)हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!
3)जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…
4)इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है,
हम वो सब कर सकते जो हम सोच सकते है.
5)इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
6)सकारात्मक व्यक्ति दूसरों में भी,
सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है.
Best Motivational Status for Students
7)विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..
8)विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए
9)मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..
10)बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो,
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
11)कामयाबी पाने के लिए तिन चीज़े जरुरी होती है,
सही समय, सही तरीका और सही सोच.
12)दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
13)किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
Best Motivational Status for Friends
14)आपको जितने के लिए कई बार,
लड़ना होगा.
15)मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
16)सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
17)जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
18)अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
19)स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई
ओर शत्रु नहीं होता है ।
Best Motivational Status for love
20)उन लोगों की उम्मीदों को कभी न टूटने दे जिनकी
आखिरी उम्मीद आप ही है.
21)दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही दिलों मे ऊगता है.
22)आप तब तक यह समज नहीं पाते के आपके लिए कोण महत्वपूर्ण है,
जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते.
23)अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.
Best Motivational Status for Family
24)सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ,
रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं.
25)मिटटी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
26)अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
Best Motivational Status for Life
27)जो सपने देखने की हिम्मत रखते है,
वो पूरी दुनिया जीत सकते है.
28)जीवन दिन काटने के लिए नहीं,
परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है.
29)आप उत्साहित होने का नाटक कीजिये,
आप उत्साहित हो जायेंगे.
30)दूसरों के दुःख पर अपनी ख़ुशी का निर्माण,
करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
31)जीवन में सिर्फ वहाँ तक ही “झुकना” चाहिए,
जहाँ तक सम्बन्धों में “लचकता” और मन में “आत्म सम्मान” बना रहे.
32)जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
33)जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
34)पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत
35)जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
Best Motivational Status for husband wife
36)अधिक ध्यान उस पर दे जो आपके पास है,
उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है.
37)बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
38)विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है|
Motivational Facebook Status in Hindi
39)मंजिल पाना तो दूर की बात है अगर,
गरूर में रहे तो रास्ते भी नहीं पहचान पाओगे.
40)बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यु ही गुरुर करता है.
Motivational Status on Success in Hindi
41)जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
42)संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
One Line Status on Motivation in Hindi
43)इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
44)आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
45)हिम्मत बताई नहि, दिखाई जाती है।
46)ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
47)अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना।
48)डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
49)किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
50)शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे
का।
kindly like us for more similar post...Dhanyabad💓😐
7 comments:
Keep it up nice work and nice your writing skill.motivational status
verry nice
Nice work keep it up
motivation status in hindi
Nice line
Thanks For sharing such an amazing article, I really love to read your content regularly Amazing.
quotes to inspire | motivational status
Thanks for sharing these Motivational Staus. These are really Inspiring Quotes. Positive Status Will Bring an Light of Hope.
Thanks for Sharing.
Post a Comment